[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का शुभारंभ, 551 दीपों से जगमगाया परिसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का शुभारंभ, 551 दीपों से जगमगाया परिसर

अयप्पा मंदिर में 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का शुभारंभ, 551 दीपों से जगमगाया परिसर

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित अयप्पा मंदिर में सोमवार देर शाम 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया, वहीं 551 दीपक जलाकर भगवान अयप्पा की आराधना की शुरुआत की गई। श्री कुमार (पूर्व कार्यपालक निदेशक, केसीसी प्रोजेक्ट) एवं सूमा नायर की मुख्य यजमानी में पंडित सीके ज्योतिष ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का शुभारंभ किया। मुख्य यजमान श्री कुमार ने बताया कि यह वार्षिक पूजा दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार की जाती है, जिसका उद्देश्य शरीर, मन और आत्मा को अनुशासन, भक्ति एवं तपस्या के मार्ग से जोड़ना है। पंडीत ज्योतिष ने बताया कि अयप्पा स्वामी संयम, सद्भाव और सत्य के देवता माने जाते हैं।

41 दिन की यह पूजा मनुष्य को धैर्य, समर्पण और आत्मनियंत्रण सिखाती है। भक्त इस अवधि में नियम, संयम, अहिंसा, सादगी और भक्ति से जीवन जीते हैं, जिससे आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति होती है। उन्होंने बताया कि पूजा का समापन 27 दिसंबर को होगा। प्रतिदिन सुबह 5 बजे और शाम 6:30 बजे नियमित पूजा, आरती की जाएंगी। श्रद्धालुओं ने भगवान अयप्पा के समक्ष 41 दिन की पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न करने और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान 551 दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा उठा। इस मौके पर एस गुहा, मयुख चटर्जी, जे मुख्योपाध्याय, शशीधर, अशोक बॉयल, अरूण शर्मा, गोपा गुहा, काकोली चटर्जी, मालिका मुख्योपाध्याय, सरती बॉयल, निशा सैनी, विजय लक्ष्मी, सुनीता शर्मा, अनिता पारीक आदि श्रद्धांलूओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles