[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोलिहान खदान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, नुकड नाटक के मार्फत दिया सुरक्षा का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोलिहान खदान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, नुकड नाटक के मार्फत दिया सुरक्षा का संदेश

कोलिहान खदान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, नुकड नाटक के मार्फत दिया सुरक्षा का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ी : खान सुरक्षा महानिदेशालय, अजमेर क्षेत्र 1 एवं 2 के तत्वाधान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह के दुसरे दिन मंगलवार को कोलिहान खदान परिसर में खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस गुहा था। अध्यक्षता कोलिहान खदान मैनेजर अरूणव भंडारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन सांखला, सुरक्षा अधिकारी शशीकांत भारती, अभिषेक मंडल, शोरभ गुप्ता, दीपक कुमार, विनोद कुमान मौजूद थे। मुख्य अतिथि एस गुहा ने सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और सुरक्षा से जुड़े विभागों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

मुख्य अतिथि एस गुहा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के खान सुरक्षा सप्ताह का विषय ‘सुरक्षित कार्यस्थल-विकसित भारत’ अपने आप में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की प्रगति उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर निर्भर करती है। यदि कार्यस्थल पूरी तरह सुरक्षित होगा, तो न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी ऊंचा रहेगा, उन्होंने कहा कि खदानों में सुरक्षा एक दिन का नियम नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास है। हर कर्मचारी का दायित्व है कि वह सुरक्षा मानकों का पालन करे और अपने साथियों को भी जागरूक करे। खनन क्षेत्र में छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, मशीनों की समय पर जाँच और कार्यस्थल पर अनुशासन अनिवार्य है।

फोटो: खेतड़ी नगर। खान सुरक्षा की शपथ लेते

सुरक्षा जांच टीम के चेतन सांखला ने संबोधित करते हुए कहा कि एक छोटी सी लारवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है, सांखला ने 2024 मई में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक कोलिहान खदान में हुए हादसे से कोई उभ्र नही पाया है, इस लिए सुरक्षा आदत नहीं, संस्कार बनाएं। काम पर जाएं भी सुरक्षित, और लौटें भी सुरक्षित। थोड़ी सी सावधानी-जीवनभर की सुरक्षा। अरूणव भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में हुए हादसे से सबक लेते हुए हम सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग करवा रहे है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा घर से शुरू होती है, कार्यस्थल पर कोई हादसा होता है तो सबसे ज्यादा परेशानी घरवालों को उठानी पड़ती है साथ ही कंपनी को भी नुकसान उठाना पड़ता है। सुरक्षा केवल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर कर्मचारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य न करने, जोखिमपूर्ण कार्य से पहले निरीक्षण करने और दुर्घटना रोकथाम हेतु सतर्क रहने का आह्वान किया। विनोद कुमार ने सुरक्षा की शपथ दिलाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कर्मचारियों ने नुकड़ नाटक पुस्तुत कर सुरक्षा का संदेश दिया। विनोद शेखावत ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने खदान परिसर में बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। संचालन हरीचरण ने किया। इस मौके पर मनीष गवई, भूपेश बंबोरिया, रमेश कुमार, अवशेष छटबार, करणसिंह गहलोत, आरएन सिंह, नीरज मीणा, केपीएस यादव, विनायक साहू, कुलदीप सैनी, बसंत कुमार, प्रदीप कुमार, तेजाराम, ओमप्रकाश, वीर प्रकाश सहित कर्मचारी व अधिकारियों ने सुरक्षा की शपथ ली।

Related Articles