खेतड़ी के ढाणी भीमकाली में शहीद नायक राजेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण
देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वालो से युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के कांकरिया पंचायत की ढाणी भीमकाली में सोमवार को शहीद नायक राजेश कुमार की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण कसाणा, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काट कर शहीद राजेश कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम सिंह बाजौर ने नायक राजेश कुमार के साहस और वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सपूतों की वजह से ही देश आज सुरक्षित है। झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से शौर्य और देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और सेना में जाने का आह्वान किया। समारोह के दौरान विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा शहीद राजेश कुमार जैसे जांबाज सपूत हमारे समाज की असली पूंजी हैं। हम उनके ऋणी हैं। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।

शहीद राजेश कुमार 13 मार्च 2010 को भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। 2021 में उन्होंने नायक के पद पर प्रमोशन हुआ था। 17 नवंबर 2023 को मेरठ में भारतीय सेना के बैटल टैनिंग के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। कार्यक्रम के अंत में शहीद नायक राजेश कुमार अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान अतिथियों ने वीरांगना मोनिका, पिता महावीर सिंह, माता शांति देवी का सम्मान किया। इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रेमसिंह बाजौर ने शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी व स्कूल का नामकरण शहीद के नाम से करवाने की घोषणा की।
इस मौके पर उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, सत्यनारायण कसाना, पूर्व उप प्रधान महेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, सरपंच कांकरिया रोहिताश, डॉ शीशराम गुर्जर, पप्पूराम खटाना, प्रभू राजोता, आदित्य गुर्जर, धर्मा पहलवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930134


