[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 388 लोग हुए लाभान्वित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 388 लोग हुए लाभान्वित

165 नेत्र रोगियों की जांच, 105 को चश्मे वितरित, 16 मोतियाबिंद मरीजों का चयन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से डॉ. अनिल महलावत के सौजन्य में स्वर्गीय खिंवाराम की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन चावो दादी मंदिर परिसर में किया गया। शिविर में कुल 388 लोग लाभान्वित हुए।

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएँ

अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल और टिबड़ा आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों की जांच की। शिविर में मौजूद रहे : हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्य महलावत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन सेन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश रूलानिया, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जोगिंदर सिंह, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. नवीन महला, टिबड़ा आई हॉस्पिटल की डॉक्टर्स टीम, नेत्र शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।

संयोजक श्याम सुंदर जालान ने बताया : 165 नेत्र रोगियों की जांच, 105 को चश्मे व निःशुल्क दवाइयाँ, 16 मोतियाबिंद मरीजों का चयन, जिनका ऑपरेशन कल किया जाएगा, मधुमेह व बीपी मरीजों को भी मिला लाभ, 145 मधुमेह व उच्च रक्तचाप रोगियों की जांच, डॉक्टर्स की सलाह अनुसार निःशुल्क दवाइयाँ वितरित, अन्य 78 मरीजों को भी परामर्श व दवाइयाँ दी गईं।  388 लोग हुए लाभान्वित, कुल 388 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।

कार्यक्रम में डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत, प्रदीप कुमार शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, डॉ. एस.एन. शुक्ला, महेश मुंड, डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ. एस.के. भार्गव, बजरंगलाल अग्रवाल, पंकज जालान, प्रहलाद अग्रवाल, नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, राजदीप महर्षि, सुमेरसिंह कर्णावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व डॉक्टर्स टीम मौजूद रही।

Related Articles