[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना में खुले नाले में गिरा बछड़ा:कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने किया रेस्क्यू, व्यापारी बोले- सफाई के बाद नहीं लगाया चैंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना में खुले नाले में गिरा बछड़ा:कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने किया रेस्क्यू, व्यापारी बोले- सफाई के बाद नहीं लगाया चैंबर

सिंघाना में खुले नाले में गिरा बछड़ा:कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने किया रेस्क्यू, व्यापारी बोले- सफाई के बाद नहीं लगाया चैंबर

सिंघाना : सिंघाना में खुले नाले व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के लिए समस्या बन गए हैं। सफाई के तीन महीने बाद भी चैंबर नहीं लगाए जाने से आए दिन गोवंश और बच्चे इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। रविवार को नाले में एक बछड़ा नाले में गिर गया, जिसको व्यापारियों ने निकालने का प्रयास किया। इसके बाद कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने मशक्कत कर बछड़े को नाले से निकाला गया। बछड़ा काफी घायल हो गया, जिसका उपचार किया गया।

व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका ने लगभग तीन माह पहले दुकानों के सामने बने गंदे पानी के नाले की सफाई करवाई थी। इस दौरान नाले पर लगे चैंबर्स को हटा दिया गया था। सफाई कार्य पूरा होने के बाद नगरपालिका ने इन चैंबर्स को वापस लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की।

ये नाला चिड़ावा बाइपास से मुख्य बाजार होते हुए खेतड़ी रोड तक गंदे पानी की निकासी के लिए उपयोग होता है। चैंबर न होने के कारण इसमें हर समय गंदा पानी जमा रहता है, जिससे पूरे दिन बदबू आती है। इससे व्यापारियों को अपनी दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है और मौसमी बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

व्यापारियों ने बताया कि खुले नाले पर चैंबर लगाने के लिए नगरपालिका को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। व्यापारियों ने नगरपालिका ईओ सुरेश कुमार पर भी फोन न उठाने और समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि नगरपालिका ने जल्द ही नाले पर चैंबर नहीं लगवाए, तो व्यापारी बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर बृजेश जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, संतोष सैनी, नरेश कुमार, अजय प्रधान, धर्मेंद्र जांगिड़ और राजेश स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles