सिद्धमुख थाना पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपी पकड़े:चार महीने पहले चैनपुरा टोलनाका पर किया था झगड़ा, 5-5 हजार का इनाम था घोषित
सिद्धमुख थाना पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपी पकड़े:चार महीने पहले चैनपुरा टोलनाका पर किया था झगड़ा, 5-5 हजार का इनाम था घोषित
सादुलपुर : चूरू जिले के सादुलपुर की सिद्धमुख थाना पुलिस ने चैनपुरा छोटा टोलनाका पर चार महीने पहले हुई मारपीट और वीडियो वायरल करने के मामले में दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जीवराज सिंह उर्फ ठाकर (25) पुत्र गिरधारी सिंह राजपूत निवासी बुंगी, थाना सिद्धमुख, जिला चूरू और तिलक राज उर्फ तिल्का उर्फ राजू (26) पुत्र मंदरूप सिंह जाट निवासी गगोर, थाना राजगढ़, जिला चूरू के रूप में हुई है। ये दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे, जिन पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
4 महीने पहले का मामला
यह घटना करीब चार महीने पहले चैनपुरा छोटा टोलनाका पर हुई थी। दो बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर आरोपियों ने एक पिकअप गाड़ी का पीछा किया, उसे टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने परिवादी के भाई बन्ने सिंह के साथ जान से मारने की नीयत से लाठियों, डंडों और सरियों से मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस संबंध में 2 जुलाई 2025 को परिवादी सुभाष पुत्र चुन्नीराम जाट (50) निवासी रतनपुरा, तहसील राजगढ़, जिला चूरू ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण का अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण को सौंपा गया था।
पहले 10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
मामले में पूर्व में भी 10 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 4 लाठी, 1 लोहे का पाइप, 1 प्लास्टिक का पाइप और दो बोलेरो गाड़ियां जब्त की हैं। इस कार्रवाई में सिद्धमुख थाना टीम के थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह (उपनिरीक्षक), सहायक उपनिरीक्षक रामनारायण, कॉन्स्टेबल जयपाल और बजरंग लाल शामिल रहे। चूरू जिला डीएसटी टीम के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश की भी इस गिरफ्तारी में विशेष भूमिका रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930276

