करणपूरा में कुंड में डूबने से किसान की मौत:पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
करणपूरा में कुंड में डूबने से किसान की मौत:पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
तारानगर : चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र के करणपूरा गांव में एक किसान की कुंड में डूबने से मौत हो गई। 42 वर्षीय किसान बुधराम प्रजापत अपने खेत में बने कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से उसमें गिर गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करणपूरा निवासी बुधराम प्रजापत अपने खेत में बने कुंड से पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया और वे पानी से भरे कुंड में जा गिरे।
हादसे के समय खेत में मौजूद रघुवीर, नारसिंह और फुलाराम ने बुधराम को कुंड से बाहर निकालने का प्रयास किया। उन्हें तुरंत तारानगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एएसआई भगवानसिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के भाई रघुवीरसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। एएसआई भगवानसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पैर फिसलने से कुंड में गिरने और डूबने का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930373

