[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2 दिसंबर से भारतीय किसान संघ की रथयात्रा:गनोडा, चरला और सारोठिया गांवों में किया जनसंपर्क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

2 दिसंबर से भारतीय किसान संघ की रथयात्रा:गनोडा, चरला और सारोठिया गांवों में किया जनसंपर्क

2 दिसंबर से भारतीय किसान संघ की रथयात्रा:गनोडा, चरला और सारोठिया गांवों में किया जनसंपर्क

चूरू : भारतीय किसान संघ द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक भगवान बलराम किसान जागृति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा कानूता से शुरू होकर विभिन्न गांवों में पहुंचेगी। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को नहर का पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाना है।

इस यात्रा की तैयारियों के तहत भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई सुजानगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह शेखावत की अगुवाई में विभिन्न गांवों में जन-संपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को यात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस दौरान गनोडा, चरला और सारोठिया गांवों में जन-संपर्क किया गया। इस अभियान में पृथ्वीसिंह शेखावत के साथ गोमप्रकाश नूनवाल, नरेंद्र सिंह भारी, पेमाराम नेवरवाल और मूलचंद भी शामिल रहे। जन-संपर्क के दौरान किसानों को नहर का पानी दिलाने के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

Related Articles