[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में 8वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप:वीडियो बनाकर छात्रा को डराया, पीडित पिता ने मामला करवाया दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में 8वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप:वीडियो बनाकर छात्रा को डराया, पीडित पिता ने मामला करवाया दर्ज

रतनगढ़ में 8वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप:वीडियो बनाकर छात्रा को डराया, पीडित पिता ने मामला करवाया दर्ज

रतनगढ़ : रतनगढ़ थाना क्षेत्र की कक्षा आठ की छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने एवं देहशोषण का दबाब बनाने के आरोप का मुकदमा बुधवार को पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने रतनगढ़ निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या 42 वर्षीय व्यक्ति द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि उसकी पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है। आरोपी उसकी नाबालिग पुत्री को बाइक पर जबरन बैठाकर सरकणा शक्ति मंदिर के पास ले गए, जहां पर एक नोहरे में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद आरोपी उस पर देहशोषण का दबाब बनाने लगे, तो नाबालिगा ने उक्त घटना अपने पिता को बताई। आरोपी ने नाबालिगा को डराते हुए बताया कि उसके पास नाबालिगा की वीडियो और फोटो भी है।

आरोपी मोहल्ले की एक दुकान पर बैठकर लड़कियों को छेड़ते हैं तथा मोहल्ले के नाबालिग लड़कों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर लाने का दबाब भी बनाते हैं। जिस पर आरोपी का मोबाइल चैक किया, तो उसमें कई अश्लील वीडियो व फोटो मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच डीवाईएसपी इनसार अली कर रहे हैं।

Related Articles