झुंझुनू में सूने घर से सोना-चांदी-लाखों का सामान चोरी:शादी में गया था परिवार, वापस आए तो मिले ताले और बिखरा सामान
झुंझुनू में सूने घर से सोना-चांदी-लाखों का सामान चोरी:शादी में गया था परिवार, वापस आए तो मिले ताले और बिखरा सामान
झुंझुनू : झुंझुनू में छेला नगर क्षेत्र में एक परिवार रिश्तेदारी की शादी में गया हुआ था और पीछे से चोर लाखों के नकद व जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस इसे योजनाबद्ध वारदात मान रही है और CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।
शादी में गया था परिवार, चोरों ने बनाया सूना मकान निशाना
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छेला नगर इलाके में एक सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। परिवार के शादी में जाने का फायदा उठाकर चोर करीब 70 हजार रुपए नकद, करीब 7 तोला सोना (नथ, मांगटीका, रखड़ी, दो चेन, दो रिंग और ईयररिंग सहित) और 250 ग्राम चांदी ले उड़े।

वापसी पर टूटा ताला, बिखरा सामान देख सकते रह गए परिजन
पीड़ित कपिल कुमार ने बताया कि वे और उनका परिवार 13 तारीख की सुबह ही रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए घर से बाहर चले गए थे। लौटने पर घर के बाहर के ताले टूटे मिले। अंदर अलमारी, बक्से और कपड़े अस्त-व्यस्त थे। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
कीमती जेवरात पहले से घर में रखे थे, चोर मौका देखकर ले गए
कपिल ने बताया कि शादी के कारण घर में कीमती जेवर मौजूद थे। इसे ही निशाना बनाते हुए चोर सब कुछ ले गए। कपिल की मां संतरा देवी जलदाय विभाग में सहायक कर्मचारी हैं और कपिल स्वयं रायसिंहनगर में फायरमैन हैं।
पुलिस ने किया मौका मुआयना, योजनाबद्ध वारदात का शक
सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार नील पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वारदात पूरी तरह से योजनाबद्ध लग रही है और चोरों को घर के खाली होने की पूर्व जानकारी थी।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।
इलाके में बढ़ती चोरी से लोगों में डर, रात में गश्त बढ़ाने की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930134


