जिले में बाल अधिकार सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत
इण्डाली स्कूल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां, बाल सुरक्षा पर हुआ जागरूकता संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बाल अधिकारिता विभाग ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इण्डाली में बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी गई। बाल श्रम, बाल विवाह और शोषण रोकने के लिए समाज से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेंद्र के. सिंह सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मील, सहायक निदेशक अरविंद ओला, एडीओ राजेश हलवान, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक महेश मांजू और महिला कल्याण मंडल की चेतना शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप जलाकर सप्ताह का शुभारंभ किया और बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रेरक संदेश दिए।
सोलंकी ने कहा कि “बाल अधिकारों की सुरक्षा केवल विभाग की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है।” वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मील ने कहा कि “बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हम सबका कर्तव्य है।”
प्रधानाचार्य सुरेंद्र डूडी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। विभाग की टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता और पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए बाल अधिकारों का संदेश दिया। बाल अधिकारों पर आधारित नाटक ने सभी का ध्यान खींचा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी विकास कुमार राहड़, आउटरीच वर्कर पूनम, काउंसलर अरविंद, सुपरवाइजर नीतू, केस वर्कर आमोद, महिला कल्याण मंडल से अदिति व मनोज कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से राजेश व अनिल सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। बाल अधिकार सप्ताह की गतिविधियों को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929785


