विकसित व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ निकाला यूनिटी मार्च
जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। गांधी पार्क से प्रारंभ हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मार्च को जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी पार्क में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गर्ग सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प भी दिलाया गया।
यूनिटी मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा, जहां उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को नमन किया तथा देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया। कलेक्टर डॉ. गर्ग ने कहा कि लगातार आयोजित किए जा रहे ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल बनाते हैं।
माई भारत की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि आज के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न युवा संगठनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने यह भी बताया कि जिले से दो युवाओं का चयन प्रक्रिया में है, जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 152 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माई भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929787


