काकड़ा-दुलोठ सड़क का शिलान्यास:58 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, क्षेत्र को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
काकड़ा-दुलोठ सड़क का शिलान्यास:58 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण, क्षेत्र को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
पचेरीकलां : पचेरीकलां थाना क्षेत्र के कांकड़ा में गुरुवार को सड़क शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष अहलावत मुख्य अतिथि थीं, जबकि विकास भालोठिया ने अध्यक्षता की। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा विधिवत पूजन के साथ हुई, जिसके बाद गांव में बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया।
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने घोषणा की कि कांकड़ा से दुलोठ तक 58 लाख रुपए, कुलोठड़ा से निहालपुरा तक 37 लाख रुपए और कुई स्टैंड से जैतपुर तक 34 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में क्षेत्र की सड़कों का निर्माण नहीं होने से वे काफी क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। ये नए विकास कार्य क्षेत्र की जनता को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेंगे और गांवों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अहलावत ने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की बड़ी समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कुंभाराम परियोजना का कार्य प्रगति पर है, जिससे आने वाले समय में पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। उन्होंने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए वरदान बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व सांसद का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में दशरथ सिंह, राजपाल सिंह, कृष्ण सैनी, कृष्ण यादव खान्दवा, मनोज, रमेश कुमार, योगेश, विकास भालोठिया, अनिल नाडिया, नंदलाल योगी, ओम प्रकाश, रामसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921706


