[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अतिक्रमण हटा, सड़क निर्माण की मांग तेज:जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाधाएं हटाने को कहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अतिक्रमण हटा, सड़क निर्माण की मांग तेज:जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाधाएं हटाने को कहा

चिड़ावा में अतिक्रमण हटा, सड़क निर्माण की मांग तेज:जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाधाएं हटाने को कहा

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रों में तुरंत इंटरलॉक सड़क निर्माण, बिजली पोलों को स्थानांतरित करने और सड़क की अन्य बाधाओं को हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन चिड़ावा नगर पालिका के पार्षद राजेंद्र पाल सिंह कोच के नेतृत्व में दिया गया।

नगरपालिका ने 12 नवंबर से पिलानी रोड चौराहे से “वाल-टू-वाल” अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। ज्ञापन में इस अभियान को सराहनीय बताया गया है, जिसका उद्देश्य आमजन को इसका पूर्ण लाभ दिलाना है।

जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि रास्ते के दोनों ओर अव्यवस्थित तरीके से लगे बिजली पोलों और अन्य अनाधिकृत अवरोधों को हटाना आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि इन बिजली पोलों को हटाकर डिवाइडर के बीच में स्थानांतरित किया जाए।

इसके अलावा, ज्ञापन में सीवरेज के बड़े चैंबरों का मुद्दा उठाया गया है, जो सड़क के बीच में 2-3 फुट तक उभरे हुए हैं। इससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। मांग की गई है कि इन चैंबरों को व्यवस्थित कर सड़क के समानांतर समतल किया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा तुरंत इंटरलॉक या सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका तर्क है कि इससे भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं हो पाएगा और अभियान के उद्देश्यों को स्थायी रूप से प्राप्त किया जा सकेगा।

उपखंड अधिकारी से जनहित में इन कार्यों को करवाने के लिए चिड़ावा नगरपालिका को आदेशित करने का निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद राजेंद्र पाल सिंह कोच के साथ विजय डाबला, पार्षद गंगाधर, भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर और शहर के कई अन्य जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे।

Related Articles