सादुलपुर में पूर्व सैनिकों को दवा के लिए परेशानी:सैनिक अस्पताल का स्टोर 3KM दूर, नजदीक लाने की मांग
सादुलपुर में पूर्व सैनिकों को दवा के लिए परेशानी:सैनिक अस्पताल का स्टोर 3KM दूर, नजदीक लाने की मांग
सादुलपुर : पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके आश्रितों को राजगढ़ सैनिक अस्पताल में दवाइयों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल का स्वीकृत दवा स्टोर लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे मरीजों को भारी असुविधा हो रही है। पूर्व सैनिकों ने इसे अस्पताल के नजदीक खोलने की मांग की है।
पूर्व सैनिकों ने बताया कि पिलानी मोड़ पर स्थित ये दवा स्टोर पिछले करीब एक वर्ष से अस्पताल से लगभग तीन किलोमीटर दूर एक एकांत स्थान पर संचालित हो रहा है। डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयां लेने के लिए मरीजों को वहां तक जाने के लिए टेंपो किराए पर लेना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानी होती है।
इस समस्या को लेकर गुरुवार को पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रहे जगत सिंह के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने अस्पताल प्रभारी अधिकारी विंग कमांडर दिनेश कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि दवा स्टोर को सैनिक अस्पताल के निकट मुख्य सड़क मार्ग पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि लाभार्थियों को सुविधा मिल सके।
पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे अस्पताल के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सूबेदार प्रताप सिंह झोठड़ा, पीओ शीशराम पुनिया, बनवारीलाल मुंड, रतन सिंह राजपाल, सूबेदार मेवा सिंह, नत्थूराम जांगीड़, हवलदार भरत सिंह, कप्तान किसन सिंह सहित तहसील क्षेत्र के अनेक पूर्व सैनिक शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921539

