टेंडर हुआ, पैसा गया… काम अब तक शुरू नहीं:चूरू के डीबी हॉस्पिटल में चार महीने बाद भी काम अधूरा, PWD AEN बोले-जल्द पूरा करेंगे
टेंडर हुआ, पैसा गया… काम अब तक शुरू नहीं:चूरू के डीबी हॉस्पिटल में चार महीने बाद भी काम अधूरा, PWD AEN बोले-जल्द पूरा करेंगे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : सरकारी धन खर्च होने के बावजूद कार्यों में लापरवाही की तस्वीरें चूरू के गर्वमेंट डीबी अस्पताल में साफ नजर आ रही हैं। मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच) की छत की वाटरप्रूफिंग का टेंडर चार माह पहले हो चुका है और भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की उदासीनता पर अस्पताल प्रशासन ने नाराजगी जताई है।
गुरुवार को डीबी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। इमरजेंसी वार्ड में उखड़ी टाइल्स, अधूरे निर्माण और खराब उपकरणों की स्थिति बनी हुई है।
अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी टीम को मौके पर ही फटकार लगाई और कहा कि जिन कार्यों का भुगतान हो चुका है, वे अब तक अधूरे क्यों हैं? निरीक्षण में यह भी सामने आया कि एमसीएच बिल्डिंग की छत की वाटरप्रूफिंग का कार्य लंबे समय से लंबित है, जबकि इसके लिए लाखों रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
निरीक्षण में उजागर हुई कई कमियां
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, अस्पताल परिसर के कई वार्डों में टूटे स्ट्रेचर, व्हील चेयर, टूटी टाइल्स और उखड़ा फर्श जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। इमरजेंसी वार्ड के प्रथम तल पर बने कई कमरे अब तक उपयोग में नहीं लिए जा सके, लेकिन वहां भी फर्श की टाइलें उखड़ चुकी हैं।
पीडब्ल्यूडी चौकी बनाए जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि चौकी का उद्देश्य अस्पताल में त्वरित मरम्मत कार्यों को सुनिश्चित करना था, लेकिन अभी भी प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर की कमी से कार्य प्रभावित हैं।
छत से निकले पाइप को बताया सीवरेज लाइन
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल की छत से निकलते टॉयलेट पाइपों की ओर ध्यान दिलाया। इस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि यह कार्य “सीवरेज” का हिस्सा है। अस्पताल प्रशासन ने इस दावे को लिखित रूप में देने को कहा, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके।
अस्पताल प्रशासन ने दिखाई सख्ती
अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने कहा-पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए अधूरे और घटिया कार्यों का रिकॉर्ड तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधूरे कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएं। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने भी कहा कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी का जवाब- कार्य जल्द शुरू करेंगे
पीडब्ल्यूडी एईएन अजय शर्मा ने बताया-निरीक्षण के दौरान जिन कार्यों में खामियां पाई गई हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल की छत की वाटरप्रूफिंग सहित अन्य अधूरे कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921539

