बीदासर में 7 पटवारियों पर कार्रवाई, पटवार संघ में रोष:उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया, कार्रवाई को तुरंत निरस्त करने की मांग
बीदासर में 7 पटवारियों पर कार्रवाई, पटवार संघ में रोष:उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया, कार्रवाई को तुरंत निरस्त करने की मांग
बीदासर : तहसील बीदासर के पटवारियों पर की गई विभागीय कार्रवाई के विरोध में पटवार संघ बीदासर ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि चूरू जिला कलेक्टर द्वारा बीदासर तहसील के 24 पटवार मंडलों में कार्यरत 9 पटवारियों में से 4 को निलंबित किया गया है, जबकि 3 अन्य पर धारा 17 सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से पटवार संघ में गहरा रोष व्याप्त है।
पटवार संघ ने ज्ञापन में सभी पटवारियों पर की गई कार्रवाई को तुरंत निरस्त करने की मांग की है। संघ ने बताया कि 24 पटवार मंडलों के लिए पहले से ही केवल 9 पटवारी कार्यरत थे। अब 7 पटवारियों पर कार्रवाई होने के बाद मात्र 3 पटवारी ही शेष बचे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का कार्यभार संभालना असंभव हो गया है।
संघ ने बताया कि प्रत्येक पटवारी के पास पहले से ही तीन से चार पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार है। ऐसी स्थिति में एक पटवारी द्वारा चार पटवारियों का कार्य संभालना अव्यावहारिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। ज्ञापन सौंपते समय पटवार संघ अध्यक्ष भंवरलाल धेड़ू, वरिष्ठ पटवारी रविशंकर सारस्वत, सुनील कुमार, नोरतमल मीणा और पूजा मीणा सहित तहसील के सभी पटवारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921539

