सीकर में आबादी क्षेत्र में ईंट भट्टा लगाने का विरोध:गढ़टकणेत के ग्रामीण बोले- सरपंच की NOC भी नहीं, पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन
सीकर में आबादी क्षेत्र में ईंट भट्टा लगाने का विरोध:गढ़टकणेत के ग्रामीण बोले- सरपंच की NOC भी नहीं, पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन
सीकर : सीकर जिले के गढ़टकणेत में कालीदास महाराज मंदिर के पास निर्माणाधीन ईंट भट्टे के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। जिला कलेक्टर ने श्रीमाधोपुर तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। गढ़टकणेत के ग्रामीण एडवोकेट प्रवीण कलवानियां के साथ सीकर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ईंट भट्टा का निर्माण कार्य बंद करवाने की मांग की है।
ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गढ़टकणेत गांव में खसरा नंबर 825 में बिना सरपंच की NOC और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना रातों रात अवैध भट्टे बन रहा है। रात में लाइटें लगाकर ईंट भट्टे लगाने का काम चल रहा है। ईंट उद्योग के पास मात्र 250 की मीटर दूर पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। 50 मीटर की दूरी पर बाबा कालीदास महाराज का मंदिर है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 250 मीटर दूर सरकारी पशु हॉस्पिटल है और 200 मीटर दूरी पर सरकारी बिजली स्टेशन है। 250 मीटर की दूरी पर एक स्कूल है जिसमें रोजाना बच्चे पढ़ने आते हैं।
ज्ञापन में लिखा है कि ईंट भट्टे से 200 मीटर की दूरी पर गर्ल्स हॉस्टल और काफी आबादी भी है, ऐसे में ईंट भट्टे के लिए तय नियमों की अनदेखी भी की गई है। आबादी क्षेत्र में ईंट भट्टे के प्रदूषण से आमजन की हैल्थ पर निगेटिव असर पड़ेगा। ईंट भट्टा संचालक के पास पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की NOC भी नहीं है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित करते हुए ईंट भट्टे के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच पति कमलेश कुमार, सुनील कुमार, सुभाष सामोता, शंभू रोलानिया, गोपाल रोलानिया, विकास कुमार, गोपाल सामोता आदि शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921557


