[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खंडेला में बाड़े में घुसा लेपर्ड:महिला घास लेने गई थी, चमकती आंखें देखी तो डरकर भागी; ट्रेंकुलाइज के लिए जयपुर से बुलाई टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खंडेला में बाड़े में घुसा लेपर्ड:महिला घास लेने गई थी, चमकती आंखें देखी तो डरकर भागी; ट्रेंकुलाइज के लिए जयपुर से बुलाई टीम

खंडेला में बाड़े में घुसा लेपर्ड:महिला घास लेने गई थी, चमकती आंखें देखी तो डरकर भागी; ट्रेंकुलाइज के लिए जयपुर से बुलाई टीम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में एक घर में लेपर्ड घुस गया। महिला चारा लेने गई तो बाड़े में बने कमरे में सोता हुआ मिला। महिला दौड़ी और आस-पास के लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मामला खंडेला उपखंड के जाजोद थाना क्षेत्र के बस्सी गांव में गुरुवार सवेरे करीब 8 बजे का है। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से टीम को बुलाया गया है।

महिला घास लेने गई तो कमरे में दिखा

महिला कौशल्या देवी ने बताया- गुरुवार सवेरे वो अपने घर के बाड़े में घास लेने गई थी। बाड़े में एक कमरा बना है, जिसके दरवाजा नहीं है और उसमें चारा रखा जाता है। जैसे ही चारा लेने के लिए कमरे में घुसी तो एक अजीब सा जानवर दिखाई दिया। उसकी चमकती हुई आंखें देखकर मैं डर गई और भागती हुई पड़ोस की बुजुर्ग महिला को घटना बताई।

लेपर्ड घर के बाड़े में बने कमरे में सवेरे से लेटा हुआ है।
लेपर्ड घर के बाड़े में बने कमरे में सवेरे से लेटा हुआ है।

शोरगुल होने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोस के एक युवक ने दूर से कमरे के फोटो-वीडियो बनाए, जिसमें लेपर्ड लेटा हुआ दिखाई दिया।

श्रीमाधोपुर और खंडेला से पहुंची वन विभाग की टीम

लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही खंडेला और जाजोद पुलिस, श्रीमाधोपुर और खंडेला से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड को देखकर ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को संबंधित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों को संबंधित क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।

ट्रेंकुलाइज के लिए जयपुर से आई टीम श्रीमाधोपुर रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया-लेपर्ड सवेरे से उसी कमरे में लेटा हुआ है। संभवतः उसने रात में कोई शिकार किया है। उसके बाद थका हुआ होकर यहां आ गया और आराम करने लग गया। सवेरे से उसकी बॉडी में मूवमेंट नहीं हुआ है। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से एक विशेष टीम आई है।

दोपहर करीब 1ः40 बजे जयपुर से टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अपना सेटअप लगाया।
दोपहर करीब 1ः40 बजे जयपुर से टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अपना सेटअप लगाया।

Related Articles