दुलरासर रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे ग्रामीण:महिला के मौत से गुस्साए लोग, बोले- लंबे समय से कर रहे हैं अंडरब्रिज की मांग सरदारशहर10 घंटे में
दुलरासर रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे ग्रामीण:महिला के मौत से गुस्साए लोग, बोले- लंबे समय से कर रहे हैं अंडरब्रिज की मांग सरदारशहर10 घंटे में
सरदारशहर : सरदारशहर के दुलरासर गांव में गुरुवार सुबह करीब 8:40 बजे एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान किरण कंवर (50) पत्नी दान सिंह राजपूत के रूप में हुई है। महिला खेत जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेन रोकी
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने दुलरासर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक धरना दिया और ट्रेन का संचालन रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से यहां अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे विभाग के अधिकारी उनकी मांगों को अनदेखा कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया- जहां यह हादसा हुआ, वहां कोई अंडरब्रिज नहीं है। गांव के लगभग 70 घरों से लोग रोजाना खेत जाने के लिए पटरी पार करते हैं। रेलवे विभाग को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अंडरब्रिज के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारी समझाने पहुंचे और सुबह करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और पटरी से हट गए। धरने की वजह से ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को इस दौरान परेशानी भी हुई।
आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द अंडरब्रिज निर्माण की घोषणा नहीं हुई तो वे आंदोलन फिर से शुरू करेंगे। इस दौरान पवन पुरोहित, भंवर सिंह राजपूत, नारायण सिंह, उत्तम सिंह, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, परमानंद पारीक, लादूराम नाई, भागीरथ, सरदार सिंह, पवन पारीक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंची।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921667


