चिड़ावा के जैन मंदिर में चोरी:महिला ने आधा किलो वजन के 6 छत्र चोरी किए
चिड़ावा के जैन मंदिर में चोरी:महिला ने आधा किलो वजन के 6 छत्र चोरी किए
चिड़ावा : चिड़ावा के गौशाला रोड स्थित जैन मंदिर में एक महिला ने दर्शन के बहाने मूर्तियों पर लगे करीब आधा किलो वजन के छह चांदी के छत्र चुरा लिए। यह घटना दोपहर लगभग पौने दो बजे हुई, जब मंदिर के सेवक नितिन जैन महिला के कहने पर चाय लेने घर गए थे।
नितिन जैन ने बताया कि महिला उनके घर आई और कुछ परिचितों का नाम लेकर मंदिर में दर्शन की इच्छा जताई। जब नितिन उसे मंदिर ले गए, तो महिला ने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह आराम से दर्शन कर लेगी, जबकि नितिन चाय बनवा लाएं। नितिन के चाय लेने जाते ही महिला ने मौका पाकर मूर्तियों से छह चांदी के छत्र तोड़कर एक थैली में डाल लिए। हालांकि, वह मुख्य मंदिर के छत्रों को नहीं चुरा पाई।
चोरी को अंजाम देने के बाद महिला दरवाज़ा बंद कर और लाइट बुझाकर वहां से निकल गई। कुछ देर बाद वह वापस आई और नितिन को घर पर जाकर मंदिर की चाबी सौंप दी। महिला के इस व्यवहार से नितिन को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत मंदिर आकर देखा, तो मूर्तियों से चांदी के छह छत्र गायब मिले। नितिन ने तत्काल महिला की तलाश की, लेकिन तब तक वह फरार हो चुकी थी। इस घटना की रिपोर्ट नितिन ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है।
नितिन जैन ने यह भी बताया कि मंदिर में 2017 में भी चोरी हो चुकी है। उस समय चोरों ने प्रधान मंडप में स्थापित भगवान पार्श्वनाथ, शांतिनाथ और महावीर स्वामी की संगमरमर प्रतिमाओं पर लगे चांदी के मुकुट, सोने की पॉलिश वाले चांदी के आभा मंडल, छोटे कलश (बिजौरे) और चांदी की प्लेट पर उकेरी अष्टापद प्रतिमा की प्रतिकृति चुरा ली थी, जिसका आज तक पता नहीं चला है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920841


