[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसडीएम ने बीएलओ के कार्य का किया सत्यापन:मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

एसडीएम ने बीएलओ के कार्य का किया सत्यापन:मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

एसडीएम ने बीएलओ के कार्य का किया सत्यापन:मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : मलसीसर एसडीएम सुमन ने बिसाऊ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुरेंद्र जांगिड़ के कार्य की समीक्षा की और उसे ‘बहुत अच्छा’ बताया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया।

एसडीएम सुमन ने बिसाऊ शहर का दौरा किया और बीएलओ द्वारा मतदाता फॉर्म के वितरण और संग्रहण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ सुरेंद्र जांगिड़ को मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण तय समय पर करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने निर्देश दिए कि प्राप्त मतगणना फॉर्म को उसी दिन ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उन घरों के सदस्यों से भी बातचीत की, जहाँ फॉर्म वितरित किए गए थे। एसडीएम सुमन ने उन्हें आवश्यक जानकारी और फोटो सहित फॉर्म समय पर भरकर बीएलओ को जमा कराने के लिए प्रेरित किया।

बिसाऊ के बूथ संख्या 70 का निरीक्षण करते हुए, एसडीएम ने बीएलओ सुरेंद्र जांगिड़ से विस्तृत जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि उन्हें 600 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 580 वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही, सभी 65 प्राप्त गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया गया है। एसडीएम ने इस कार्य को ‘बहुत अच्छा’ बताया।

Related Articles