[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान:पिलानी बाइपास से शुरुआत, बिजली के पोल भी हटाने की तैयारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान:पिलानी बाइपास से शुरुआत, बिजली के पोल भी हटाने की तैयारी

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान:पिलानी बाइपास से शुरुआत, बिजली के पोल भी हटाने की तैयारी

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में लंबे समय से रुका अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को शुरू हो गया। इसकी शुरुआत पिलानी रोड पर बाईपास चौराहे से की गई। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी (ईओ) रोहित मील, जेईएन आकाश जांगिड़, लिपिक संजय कुमार और एसआई संदीप लाम्बा के नेतृत्व में नगरपालिका कर्मी जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटा रहे हैं। हटाई गई मिट्टी को ट्रैक्टरों में भरा जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने का विरोध किया

अभियान का कुछ लोगों द्वारा हल्का-फुल्का विरोध भी देखने को मिला। ईओ रोहित मील ने बताया कि सामान्य अतिक्रमण के साथ सभी पक्के अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे ताकि सड़कें चौड़ी हो सकें। ईओ के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के भीतर बाईपास से पिलानी रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और नया बस स्टैंड तक के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इससे सड़कें चौड़ी होंगी और नगरपालिका सीमेंटेड ब्लॉक लगाकर आवागमन के लिए रास्ता खाली करवाएगी।

एसडीएम ने भी ली थी अधिकारियों की बैठक

इससे पहले, एसडीएम नरेश सोनी ने भी अधिकारियों की बैठक ली थी और दीपावली से पहले स्थगित हुए अभियान को फिर से शुरू कर रास्ते चौड़े करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम सोनी ने कहा कि यातायात संचालन में आ रही परेशानी को देखते हुए यह अभियान चलाना आवश्यक था।

अभियान के दौरान सड़क के बीच में लगे बिजली के हाई टेंशन लाइन के पोल भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आए हैं। ये पोल वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। ईओ ने बताया कि इस संबंध में एवीवीएनएल (अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) अधिकारियों को पत्र लिखा गया है और उनसे इन पोलों को सड़क से हटाकर किनारे या डिवाइडर में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है।

Related Articles