[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन, 70 लाख रुपये की लागत से बने 6 विकास कार्यों का किया विधायक ने उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा में विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन, 70 लाख रुपये की लागत से बने 6 विकास कार्यों का किया विधायक ने उद्घाटन

रोडवेज बस सेवा पुनः शुरू करने, पीएचसी में अक्षरे मशीन उपलब्ध कराने और राजकीय विद्यालय में विज्ञान वर्ग शुरू करने की मांग ग्रामीणों ने रखी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के तातीजा ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक ने 70 लाख रुपए की लागत से बनी चार इंटरलॉकिंग सड़कों और दो सामुदायिक शौचालयों सहित कुल छह विकास कार्यों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तातीजा सरपंच केसर देवी ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीलाल गेट, लोयल सरपंच महेंद्र काजला, देवता सरपंच रघुवीर सिंह, रोताश मणकस, रामेश्वर लाल बोहरा, सुरेंद्र काजला, धर्मा पहलवान, पूर्ण पंच, शेर सिंह छाबड़ी, विक्रम कसाना, ग्यारसीलाल बजाड़, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बेनीवाल, राजकुमार सिंह निर्वाण उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मात्र 20 माह के कार्यकाल में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में करीब 400 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से कई कार्य शुरू हो चुके हैं और शेष भी जल्द प्रारंभ होंगे। विधायक ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।तातीजा ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हैं, जिनमें से 70 लाख रुपए की लागत से बने छह विकास कार्यों का इस अवसर पर उद्घाटन किया गया।

ग्रामीणों ने विधायक को 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य बस स्टैंड ग्रामीणों ने बग्गी में बैठाकर जेसीबी की सहायता से पुष्प वर्षा करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए। रवि रामकुमार आधाणा एंड पार्टी के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।इस दौरान सुभाष कसाना ने ग्राम पंचायत की ओर से विकास संबंधी मांगें भी रखीं, जिनमें रोडासर से गल्दरियो की ढाणी में बनी पानी की टंकी को चालू करने, पीएचसी केंद्र पर अक्षरे मशीन एवं खून जांच मशीन उपलब्ध कराने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान वर्ग शुरू कराने,खेतड़ी–सिंघाना–तातीजा मार्ग पर रोडवेज बस सेवा पुनः शुरू करने, मुख्य सड़क से भेरूजी मंदिर तक सीसी सड़क बनाने और तातीजा से रोडासर तक डामर सड़क निर्माण की मांग शामिल रही।

कार्यक्रम का संचालन प्रभु राजोता ने किया। सुभाष कसाना ने आए हुए अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुकेश खटाना, नत्थू सिंह कसाना फौजी, नरेश हलवाई, प्रीतम शर्मा, धूड़ाराम सूबेदार, रामकुमार चावड़ा, राजेश कसाना, नत्थू फौजी, अशोक कसाना,मास्टर रामकिशन गुर्जर, मोती बजाड़, सेडूराम सूबेदार, ताराचंद पंच, रमेश खटाना, एडवोकेट सुभाष कुमावत, कप्तान सिंह, बसन्तराम, प्रमोद रोडासर, जीतू शर्मा कुठानिया, अनिल कुठानिया, शंकर कुठानिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles