[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांधी ग्राम धाम रामसरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गांधी ग्राम धाम रामसरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ

गांधी ग्राम धाम रामसरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय के निकट व्यक्ति गांधी ग्राम रामसरा की राउमावि के सभागार में आयोजित मोटि वेशन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसायटी चुरु ने बच्चों से कहा आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा विद्यार्थी के योग्यता की मापक है जिन विषयों में कम नम्बर आयें उन विषयों को सुबह घर पर पढ़ाई में ज्यादा समय देना है लिखकर याद करना है लिखकर याद करने से अशुद्धि दुर होगी, याद अधिक होगा,निंद नहीं आयेगी, लिखने की गति बढ़ेगी, एकाग्रता रहेगी, शब्द कोष बढ़ेगा, हंडराईटींग सुधरेगी ओर जो शोर्टनोटस् तैयार करोगे दुबारा जब पढ़ोगे तो आपके काम आयेगी।

उन्होंने अंकुरित अनाज के फायदे बताते हुए भोजन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का जिवन अनघडंन्त पत्थर की तरह होता है तरासना पड़ता है संस्कृत में कहावत है विद्यार्थी कुतम् सुखी यदि सुखी है विद्यार्थी नहीं ये सोचकर दुर दृष्टि पक्का इरादा कड़ी मेहनतअनुशासन से पढ़ना है।

उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, ए पी जे अब्दुल कलाम, लाल बहादुर शास्त्री,स्वामी केशवानंद, प्रो़ घासी राम , स्वामी गोपाल दास , चौ पतराम राजेरा,सर छोटूराम, प्रो भंवर सिंह सामौर, प्रो स्व ईश्वर राम जांगिड़ साहब के जीवन संघर्ष से आगे बढ़ने के प्रेरणा स्त्रोत बच्चों को बतायें और उनका अनुसरण करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को सुस्वास्थ्य और शुद्ध खान पान की प्रेरणा देते ध्यान व्यायाम के साथ ही टचस्क्रीन स्मार्टफोन के नुकसान से बचने की सलाह दी।

इसी क्रम में आसिफ खान मधु कुमारी ने भी बच्चों को संस्कारी शिक्षा के साथ मोटिवेशन से प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाला प्रधान मधुकंवल ने की । कार्यक्रम में अहमद अली खान,सलेमुदीन खान, प्रेमकुमारी, मिनाक्षी, राजेन्द्र कुमार घींटाला, शशीबाला शर्मा, मंजु कस्वा, नारायणी सैनी, राम स्वरुप फगेडिया,मनोज कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार तंवर, देव गहलोत आदि ने सहभागिता दी कार्यक्रम का संचालन करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles