स्वागत से भाव-विभोर हुए विदेशी अतिथि और घूमे कहा- खूबसूरत है शहर चूरू
स्वागत से भाव-विभोर हुए विदेशी अतिथि और घूमे कहा- खूबसूरत है शहर चूरू
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर निजी कार्यक्रयम में शिरकत करने आये यूएई सरकार में टेक्नोलॉजी मिनिस्टर डॉ हमद अल समसी, एएमआर ग्रुप के चैयरमैन अब्दुल रहमान सफ़ीक़, स्मार्ट गार्ड टेक्निकल सर्विस के एमडी मोना मोहम्मद ईसा मोहम्मद रविवार को चूरू आये। चूरू की धरती पर हुई अगवानी और चूरू के लोगों से मिलकर वे भाव-विभोर नजर आए और उन्होंने कहा कि यहां की धरती और यहां के लोग बेहद खूबसूरत हैं। यू ए ई पुलिस में कार्यरत याक़ूब खान चायल, वसीम अकरम एम आर ग्रुप, आसिफ़ खान एस जी टी एस, सद्दाम खान चायल ने राजस्थानी परम्परा ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से रतनगढ़ रोड़ सेठानी के जोहड़ा के पास चायल परिवार ने शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम में आमीन मंगतू खान, अयूब खान, हाजी सफी खान, मोहिदीन खान, शौकत खान, मुंशी खान, युनुस खान बहलिम, अज़ीज़ खान, हिलाल खान जयपुर, डॉ गुलाम मुस्तफा, नजीर खान ओलाई, डॉ एफ एच गौरी, कांग्रेस नेता जमील चौहान, बाबू खान मोयल, नदीम सिरोहा, शेर खान आदि ने भी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। विदेशी मेहमानों के साथ सेल्फी लेने के लिए पुरुषों महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह रहा। विदेशी मेहमानों ने अपने स्वागत से भावविभोर होकर कहा कि यहां की संस्कृति और रहन सहन देखकर बड़ा अच्छा लगा। जब यहां के अप्रवासियों से सुनते थे आपके यहां के कल्चर के बारे में तब ऐसा लगता था ,अब यहां पर आके देखा तो अलग ही आनन्द की अनुभूति हुई , यह यादगार पल हमेशा हमें याद रहेंगे ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920963


