[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर जीएसएसएस में मूंगफली-मूंग की खरीद ठप:रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद, किसान बोले- उत्पादन के लिए कर्ज लिया, मेहनत बेकार होने का डर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर जीएसएसएस में मूंगफली-मूंग की खरीद ठप:रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद, किसान बोले- उत्पादन के लिए कर्ज लिया, मेहनत बेकार होने का डर

जसरापुर जीएसएसएस में मूंगफली-मूंग की खरीद ठप:रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद, किसान बोले- उत्पादन के लिए कर्ज लिया, मेहनत बेकार होने का डर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएसएस) में मूंगफली और मूंग की सरकारी खरीद बंद होने से किसान परेशान हैं। रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद होने के कारण किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने इस स्थिति पर विरोध जताया है।

किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन की यह प्रमुख नकदी फसल है, जिसके उत्पादन के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। सरकारी खरीद शुरू न होने से उनकी मेहनत बेकार होने का डर सता रहा है। किसान नत्थू सिंह ने बताया कि उपज खेतों से निकल चुकी है, लेकिन खरीद शुरू न होने के कारण उन्हें मूंगफली और मूंग घरों में भंडारित करनी पड़ रही है।

किसानों के अनुसार बाजार में व्यापारी मनमाने भाव पर उपज खरीद रहे हैं, जिससे उनकी लागत भी वसूल नहीं हो पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी सिस्टम की अनदेखी के कारण उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने सवाल उठाया कि जब पोर्टल ही बंद है, तो वे रजिस्ट्रेशन कैसे करा पाएंगे।

जीएसएसएस अध्यक्ष चुन्नीलाल चनेजा ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में किसान समिति पहुंचे और खरीद शुरू होने की तारीख को लेकर सवाल किए। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल केवल एक दिन के लिए खोला था, जिसकी सूचना किसानों को समय पर नहीं मिल पाई। इस कारण पूरे क्षेत्र से केवल 50-60 किसान ही रजिस्ट्रेशन कर सके, जिनमें जसरापुर के मुश्किल से 10 किसान शामिल थे।

किसानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि जब तक सरकार रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खोलेगी, वे अपनी उपज समिति पर नहीं बेचेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला और सरकारी खरीद के लिए स्पष्ट तिथि घोषित नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों की मांग है कि पोर्टल को तुरंत सक्रिय किया जाए।

इस दौरान जीएसएसएस अध्यक्ष चुन्नीलाल चनेजा, व्यवस्थापक शीशराम सैनी, भादर सिंह, कृष्ण सिंह, नत्थू सिंह, किशोर सिंह बजाड़, महेंद्र सिंह, तुलाराम सिराधना, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश, सत्यवीर सिराधना, भगत पोसवाल, रघुवीर सिंह और तेजपाल मतकस सहित कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles