[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एडवोकेट विकास सैनी ने संभाला विधिक सलाहकार का कार्यभार:मंड्रेला नगरपालिका में ईओ सन्नी भांबू ने करवाया ज्वॉइन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

एडवोकेट विकास सैनी ने संभाला विधिक सलाहकार का कार्यभार:मंड्रेला नगरपालिका में ईओ सन्नी भांबू ने करवाया ज्वॉइन

एडवोकेट विकास सैनी ने संभाला विधिक सलाहकार का कार्यभार:मंड्रेला नगरपालिका में ईओ सन्नी भांबू ने करवाया ज्वॉइन

मंड्रेला : मंड्रेला नगरपालिका में सोमवार को एडवोकेट विकास कुमार सैनी ने विधिक सलाहकार का कार्यभार संभाला। अधिशाषी अधिकारी (ईओ) सन्नी भांबू ने उन्हें औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी। यह नियुक्ति नगरपालिका के विधिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से की गई है।

ईओ भांबू ने कहा कि नगरपालिका के सभी विधिक मामलों में पारदर्शिता, गति और सटीक कानूनी सलाह सुनिश्चित करने के लिए एडवोकेट विकास सैनी जैसे योग्य व्यक्ति का जुड़ना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सैनी के अनुभव से नगरपालिका को विधिक दिशा में नई मजबूती मिलेगी।

अपनी नई जिम्मेदारी पर एडवोकेट विकास सैनी ने कहा कि वह नगरपालिका मंड्रेला की विधिक प्रणाली को सशक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी विभागीय कार्य कानूनी दायरे में रहकर सुचारु रूप से संचालित होंगे और जनता को न्यायसंगत लाभ मिलेगा।

Related Articles