[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में युवक पर सरेआम हमला, मामला दर्ज:घूमचक्कर पर पिकअप में आए बदमाशों ने की मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में युवक पर सरेआम हमला, मामला दर्ज:घूमचक्कर पर पिकअप में आए बदमाशों ने की मारपीट

उदयपुरवाटी में युवक पर सरेआम हमला, मामला दर्ज:घूमचक्कर पर पिकअप में आए बदमाशों ने की मारपीट

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर के घूमचक्कर पर एक युवक पर सरेआम हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर तनाव चल रहा है। इस संबंध में उदयपुरवाटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वार्ड 11 स्थित कुवा निराण हाला निवासी धन्नाराम सैनी ने अपनी शिकायत में बताया-सोमवार सुबह वह घूमचक्कर पर बस स्टैंड जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किशोर, महेश, रोहिताश्व, सुरेश, कमलेश उर्फ बबलेश, रामधन उर्फ धन्नाराम सहित आठ-दस अन्य लोग एक पिकअप में भरकर आए।

आरोपियों ने आते ही धन्नाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने लोहे के फावड़े से उसके पैर पर चोटें मारीं। अपनी जान बचाने के लिए धन्नाराम पास की एक दुकान में भाग गया। धन्नाराम सैनी के अनुसार, उसने पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह घटना दोनों पक्षों के बीच चल रहे रास्ते के विवाद का परिणाम बताई जा रही है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल चेकअप करवाया है। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles