शादी वाले घर में करीब 30 लाख की चोरी:सीकर में नकदी समेत जेवरात लेकर भागे, दीवार फांदकर मकान में घुसे थे चोर
शादी वाले घर में करीब 30 लाख की चोरी:सीकर में नकदी समेत जेवरात लेकर भागे, दीवार फांदकर मकान में घुसे थे चोर
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में शादी वाले घर से 8 लाख की नकदी और करीब 20-22 लाख के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने दीवार फांदकर मकान में घुसकर कमरों के गेट की कुंडी बंद कर दी। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग महिला के जागने पर चोर वहां से भाग छुटे। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। चोरी की वारदात सदर थाना इलाके के नाथावतपुरा गांव में रविवार रात को हुई। सुबह मकान मालिक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ साक्ष्य जुटाए। मकान मालिक दशरथ सिंह ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अलमारी का बिखरा सामान देख परिवार के लोगों के होश उड़े
मकान मालिक दशरथ सिंह ने बताया कि उनके दो बेटों की 2 नवंबर को शादी हुई थी। रविवार रात को परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए। अचानक रात को करीब डेढ़ बजे से दो बजे के बीच उनकी मां सज्जन ने जोर-जोर से अपने कमरे का गेट बजाया तो परिवार के सभी लोग जाग गए।
ऐसे वे खुद मकान बने बैठक वाले कमरे में सो रहे थे, जिसके दो गेट थे चोरों ने एक गेट तो बंद कर दिया था, जबकि दूसरा गेट बंद करना भूल गए। मां की आवाज सुनकर उन्होंने कमरे का गेट खोला। जिसके बाद उन्होंने पास के कमरे में जाकर देखा तो दोनों के होश उड़ गए। वहां बक्से और अलमारी का सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
8 लाख की नकदी समेत करीब 22 लाख के जेवरात चोरी
इस दौरान परिवार के बाकी लोगों के कमरे की कुंडी भी बाहर से बंद थी। जिस कमरे में सामान बिखरा हुआ था, वहां से अलमारी में रखे करीब 8 लाख रुपए की नकदी और 4 गले के सोने के सेट, एक गले का लॉकेट सहित करीब 20 से 22 लाख रुपए के जेवरात गायब थे।
दोनों दुल्हनों के करीब 50 लाख के जेवरात और रखे थे
उन्होंने आगे बताया कि उनके मकान के दाहिनी तरफ एक मैदान है। ऐसे में आशंका है कि इसी के रास्ते चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे होंगे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस कमरे में चोरों ने चोरी की, उस कमरे में दोनों नई दुल्हन के करीब 40 से 50 लाख रुपए के जेवरात और रखे हुए थे, जो चोरी होने से बच गए। गनीमत ये रही कि मां के जागने के बाद चोर मौके से भाग छुटे अन्यथा चोर बाकी जेवरात भी ले जाते। दशरथ सिंह ने बताया कि शादी होने के चलते घर पर इतनी नकदी और सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। उन्होंने सुबह होते ही चोरी की सूचना पुलिस को दी।

डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची सदर थाना पुलिस
सूचना के बाद सुबह सदर थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया सहित पुलिस थाने की टीम और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। चोरों ने जिस अलमारी से जेवरात और नकदी चुराई थी। उसकी चाबी बक्से में रखी हुई थी।
दशरथ सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे के अंदर की तरफ खुलने वाले गेट की भी कुंडी लगा दी थी। लेकिन जो गेट बाहर की तरफ था, वह अंदर से लॉक था, इसलिए मां के गेट बजाने पर वह तुरंत बाहर आ गए।

पिछले करीब ढाई दशक में यह गांव की सबसे बड़ी चोरी
वहीं ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले करीब ढाई दशक में यह गांव की सबसे बड़ी चोरी है। इससे पहले करीब 24-25 साल पहले एक मकान में जेवरात की चोरी हुई थी। गांव में चोरी की घटनाएं बेहद कम होती है।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगी पुलिस
अब इस चोरी के बाद पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है। इसके अलावा सीकर के गोकुलपुरा इलाके में मकान से 25 लाख के जेवरात, कोतवाली इलाके में शादी के घर से 40 लाख के जेवरात और नकदी चोरी हो चुकी है, जिले में 3 एटीएम लूट जैसी वारदातें आज तक पुलिस खोल नहीं सकी है। इन वारदातों को कई महीने बीत चुके हैं।

कई मामलों में चोरी की रकम,लेकिन जल्द खुलासा हुआ
बता दें, शहर में लाखों रुपए की चोरी की वारदातें पुलिस के लिए आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं जिनमें चोरी की रकम तो कम थी, लेकिन पुलिस ने उनका खुलासा जल्दी किया और आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया गया था।
उदाहरण के तौर पर 1 अगस्त को पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में चोरी हुई। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार के घर पर चोरी हुई। इस मामले में पुलिस ने कुछ ही दिनों में खुलासा कर दिया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921474


