[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने फीता काटकर अमृत दूध डेयरी का शुभारंभ किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने फीता काटकर अमृत दूध डेयरी का शुभारंभ किया

कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी ने फीता काटकर अमृत दूध डेयरी का शुभारंभ किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : कस्बे के मुख्य बाईपास पर यूनियन बैंक के सामने शुक्रवार दोपहर अमृत दूध डेयरी एंड डिस्पोजल हाउस का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कॉम-ए-सरपरस्त हाजी पीर निसार अहमद कलंदरी और मुराद खां ने फीता काटकर व दुआ कर किया। संचालक इरफान खान ने बताया कि डेयरी पर मदर कंपनी का दूध, छाछ, दही, लस्सी, पनीर, चाय-कॉफी के लिए डिस्पोजल सामग्री, नाश्ते के लिए प्लेट, कप, चम्मच आदि सभी सामान थोक व खुदरा दरों पर उपलब्ध रहेंगे।

इस मौके पर रफीक खान, जुल्फिकार खान, मकसूद खान (निवर्तमान पार्षद), शफी मोहम्मद (CTI), एएसआई आलमगीर खान, सालिम खान (प्रिंटर), हनीफ खान, अयूब खान (प्रॉपर्टी डीलर), इमरान खान बाबू, युसूफ खान, अशोक लट्टू, सुरेंद्र सिंह, संदीप बिरमी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संचालक इरफान खान ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles