[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक 3.39 लाख गणना प्रपत्र वितरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक 3.39 लाख गणना प्रपत्र वितरित

जिले में 18.39% कार्य पूरा, 1741 बीएलओ कर रहे घर-घर सत्यापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : मुख्य निर्वाचन कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत गणना प्रपत्र (EFs) के घर-घर वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के निर्देशन में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ मतदाताओं के विवरण का सत्यापन व आवश्यक सुधार कर रहे हैं।

जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18,48,032 गणना प्रपत्र मुद्रित किए गए हैं, जिनमें से अब तक 3,39,797 प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह कुल का 18.39 प्रतिशत है।

विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति इस प्रकार है : सुराजगढ़ — 59,132 (20.45%), नवलगढ़ — 59,159 (20.64%), मंडावा — 48,283 (19.21%), उदयपुरवाटी — 47,774 (18.25%), खेटड़ी — 40,679 (17.87%), झुंझुनूं — 44,799 (16.06%), पिलानी — 39,971 (15.83%)।

जिले में 1741 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी देकर गणना प्रपत्र सावधानीपूर्वक भरें और अपने परिवार के प्रत्येक पात्र सदस्य का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करवाएं।

Related Articles