[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी के प्राचीन श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव कल से:बंगाल के कलाकार सजाएंगे मंदिर, रविवार को निकलेगी शोभायात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी के प्राचीन श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव कल से:बंगाल के कलाकार सजाएंगे मंदिर, रविवार को निकलेगी शोभायात्रा

उदयपुरवाटी के प्राचीन श्याम मंदिर में वार्षिकोत्सव कल से:बंगाल के कलाकार सजाएंगे मंदिर, रविवार को निकलेगी शोभायात्रा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के प्राचीन नीलकंठ महादेव, श्याम बाबा और बालाजी मंदिर में 18वां वार्षिकोत्सव शनिवार से शुरू होगा। दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम में बंगाल के कलाकार मंदिर और मूर्तियों का श्रृंगार करेंगे। मंदिर के 18वें वार्षिकोत्सव के लिए बंगाल के कलाकार पूरे मंदिर परिसर में सजावट और अलौकिक श्रृंगार करेंगे। शनिवार रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें यश मिश्रा, प्रियंका, प्रकाश जांगिड़ सहित अन्य गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। प्रतीक तिलकधारी एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियां और नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

रविवार सुबह 10 बजे मंदिर से शहर के प्रमुख बाजारों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद, रविवार दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसादी शुरू होगी, जो देर शाम तक जारी रहेगी। कार्यक्रम की तैयारियों में आयोजन समिति के संतोष कुमार शाह, अशोक कुमार शाह, मनोज शाह, सुशीला शाह और श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

Related Articles