SFI ने उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज में दिया ज्ञापन:शैक्षणिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की, बाहरी युवकों के आने से भी हो रही परेशानी
SFI ने उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज में दिया ज्ञापन:शैक्षणिक और सुरक्षा व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की, बाहरी युवकों के आने से भी हो रही परेशानी
उदयपुरवाटी : छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पदाधिकारियों ने उदयपुरवाटी के सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर प्राचार्य गोकुल चंद सैनी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कॉलेज में पर्याप्त सुरक्षा उपाय लागू करने की भी मांग की है।
कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों के आने से परेशानी
एसएफआई पदाधिकारियों ने प्राचार्य को बताया- सरकारी कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों के छात्र और बाहरी युवक कॉलेज परिसर में घूमते रहते हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट पर वर्दीधारी गार्ड तैनात करने और कॉलेज के छात्रों को पहचान पत्र (आईडी कार्ड) दिखाने पर ही प्रवेश देने की व्यवस्था लागू करने की मांग की।
लेक्चरर नियुक्त करने की मांग
संगठन ने शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्राचार्य सहित छह लेक्चरर के पद रिक्त पड़े हैं। स्थायी लेक्चरर न होने के कारण शिक्षा संबल योजना के तहत शिक्षा मित्र नियुक्त किए गए हैं, लेकिन वे अपनी मर्जी से आते-जाते हैं। एसएफआई ने मांग की कि लेक्चरर्स का समय निर्धारित किया जाए और उन्हें अपने निर्धारित समय पर आने-जाने के लिए पाबंद किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसएफआई के तहसील महासचिव शिवा वर्मा, बब्लू सैनी, मुकेश मीणा, डेविल, शुभम, निखिल, अंकित कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार और मोहित सैनी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920669


