[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर डंपर हादसे पर पूर्व स्पीकर शेखावत का बयान:मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जयपुर डंपर हादसे पर पूर्व स्पीकर शेखावत का बयान:मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी

जयपुर डंपर हादसे पर पूर्व स्पीकर शेखावत का बयान:मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग, आंदोलन की चेतावनी दी

अजीतगढ़ : जयपुर में हुए डंपर हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बयान जारी किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है। शेखावत ने चेतावनी दी है कि मांगें न मानने पर आंदोलन किया जाएगा।

यह हादसा राजधानी जयपुर में हुआ था, जिसमें अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सीपुर गांव निवासी एक परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेखावत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मृतकों के प्रत्येक परिजन को 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाए। इसके अतिरिक्त, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि उनके जीवन-यापन में मदद मिल सके।

शेखावत ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि इस घटना के बावजूद राजस्थान के यूडीएच मंत्री और क्षेत्रीय विधायक झाबर सिंह खर्रा की ओर से अब तक कोई बयान या संवेदना प्रकट नहीं की गई है। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों के कर्तव्य के विपरीत बताया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार ने इन मांगों को जल्द नहीं माना, तो वे जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

उन्होंने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आह्वान किया। हादसे के बाद अजीतगढ़ क्षेत्र और सीपुर गांव में गम का माहौल है, और स्थानीय लोग तथा सामाजिक संगठन भी आर्थिक सहायता व न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles