[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : झुन्झुनूं के समस्त थानो में हथियारों एव अन्य उपकरणो साफ-सफाई व दुरुस्तीकरण का अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : झुन्झुनूं के समस्त थानो में हथियारों एव अन्य उपकरणो साफ-सफाई व दुरुस्तीकरण का अभियान

झुन्झुनूं के समस्त थानो में हथियारों एव अन्य उपकरणो साफ-सफाई व दुरुस्तीकरण का अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : पुलिस महानिरिक्षक महोदय उमेशचन्द दत्ता जयपुर रेन्ज, पुलिस अधीक्षक महोदय मृदुल कच्छावा झुन्झुनूं के आदेश की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व समस्त पुलिस उपअधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं के निकटतम सुपरविजन में आज 09 अप्रैल 2023 को समय 08.00 एएम से 11.00 एएम तक समस्त थानो / पुलिस लाईन / आरएसी / यातायात शाखा झुन्झुनूं इत्यादि में हथियारों, गैस उपकरण, बीपी जैकेट, लाठी ढाल हेलमेट इत्यादि की साफ-सफाई व दुरुस्तीकरण तथा समस्त राजकीय वाहन / वज्र वाहन / सिग्मा के पब्लिक एड्रेस सिस्टम / सायरन को चैक कर दुरुस्त किया गया ।

उक्त अभ्यास के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन / थानों में उपस्थित रहकर अभ्यास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये व तकनीकी / मशीनरी में कमिया पाई जाने पर दूर की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *