सरदारशहर न्यू मार्केट में खुले नाले में गिरी गाय:व्यापारियों ने बचाया, नगर परिषद पर कार्रवाई न करने का आरोप
सरदारशहर न्यू मार्केट में खुले नाले में गिरी गाय:व्यापारियों ने बचाया, नगर परिषद पर कार्रवाई न करने का आरोप
सरदारशहर : सरदारशहर के न्यू मार्केट में शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे एक गाय खुले नाले में गिर गई। कच्चा बस स्टैंड के पीछे स्थित इस बाजार में घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने रस्सों की मदद से कड़ी मशक्कत कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बचाव कार्य देखने के लिए जमा हो गए।
मार्केट के व्यापारी नवीन कुमार जोशी ने बताया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में नाले लंबे समय से खुले पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद को कई बार सूचित करने के बावजूद इन नालों को ढकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जोशी के अनुसार, ‘हर दिन किसी न किसी पशु या वाहन के नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।’
इस संबंध में नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि शहर में खुले नालों का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि टूटे या खुले नालों को ढकने और उनकी सफाई का काम जल्द शुरू किया जाएगा। चौधरी ने यह भी बताया कि ‘आज की घटना की जानकारी मिली है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी।’ स्थानीय व्यापारियों और आमजन ने नगर परिषद से मांग की है कि न्यू मार्केट क्षेत्र में खुले नालों को तत्काल ढका जाए। उनकी मांग है कि ऐसा करने से दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और लोगों तथा पशुओं की जान जोखिम में नहीं पड़ेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010992


