[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस जवान ने लौटाया 11 लाख रुपए का दहेज:एक रुपए और नारियल का लिया शगुन, बोला- ड्यूटी में कई ऐसे मामले देखे, दहेज के लालच में बेटियों की जिंदगी नर्क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

पुलिस जवान ने लौटाया 11 लाख रुपए का दहेज:एक रुपए और नारियल का लिया शगुन, बोला- ड्यूटी में कई ऐसे मामले देखे, दहेज के लालच में बेटियों की जिंदगी नर्क

पुलिस जवान ने लौटाया 11 लाख रुपए का दहेज:एक रुपए और नारियल का लिया शगुन, बोला- ड्यूटी में कई ऐसे मामले देखे, दहेज के लालच में बेटियों की जिंदगी नर्क

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र में एक विवाह ने समाज को नई दिशा देने वाला संदेश दिया है। चूरू जिले के बालासर तंवराण गांव से बिजौली गांव (सूरजगढ़) पहुंची एक बारात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 2 नवंबर को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात राजस्थान पुलिस के जवान जतन सिंह पुत्र महावीर सिंह की शादी बिजौली निवासी पूनम पुत्री महेंद्र सिंह के साथ संपन्न हुई। शादी में सबसे खास और प्रेरक क्षण तब आया जब दूल्हे जतन सिंह ने दहेज में मिले 11 लाख रुपए की राशि को लौटाते हुए सिर्फ एक रुपए और नारियल का सगुन स्वीकार किया।

मुझे अपनी शादी में दहेज नहीं लेना- दूल्हा

जतन सिंह ने बताया कि उन्होंने 2023 में राजस्थान पुलिस में ज्वाइन किया था। ड्यूटी के दौरान उन्होंने कई ऐसे मामले देखे, जिनमें दहेज की लालच ने बेटियों की जिंदगी को नर्क बना दिया है। उन्हीं घटनाओं से प्रेरित होकर उन्होंने ठान लिया था कि अपनी शादी में कभी दहेज नहीं लेंगे। जतन सिंह ने कहा कि मुझे अपनी शादी में दहेज नहीं, एक अच्छा संदेश समाज को देना था। आज मेरा सपना पूरा हुआ है।

ऐसे फैसलों से पिता कर्ज मुक्त हो सकेंगे- ससुर

उनके इस कदम पर परिजनों और समाजजनों ने गर्व जताया। पिता महावीर सिंह ने कहा कि बेटे का यह निर्णय समाज में फैल रही दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत आवाज है। वधु पूनम के पिता महेंद्र सिंह ने भावुक होकर कहा कि ऐसे फैसलों से बेटियों के पिता कर्ज के बोझ से मुक्त हो सकेंगे और समाज में नई सोच पनपेगी। इस अवसर पर दुल्हन के दादा सावंत सिंह, भाई मोनू सिंह शेखावत, और चाचा सूरजभान सिंह ने भी दूल्हे के निर्णय की सराहना की और कहा कि यह शादी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श बनेगी।

Related Articles