कार्तिक स्नान के बाद महिलाओं ने की गौ-सेवा:जमवाय माता गोशाला में गोस्वामणि के बाद दान-पुण्य कर निभाई परंपरा
कार्तिक स्नान के बाद महिलाओं ने की गौ-सेवा:जमवाय माता गोशाला में गोस्वामणि के बाद दान-पुण्य कर निभाई परंपरा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव स्थित श्री जमवाय माता केशव गोशाला में गुरुवार को कार्तिक मास के पवित्र स्नान के उपरांत मानोता जाटान गावं की महिलाओं ने गो सवामणी का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने गौ माता को दलिया और गुड़ खिलाकर सेवा की तथा गोशाला में पशुओं की देखभाल कर रहे परिवार को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, साड़ी और शॉल वितरित किए।कार्तिक स्नान के बाद महिलाएं धार्मिक उत्साह के साथ गोशाला पहुंचीं। उन्होंने गौ माता के चरणों में भक्ति व श्रद्धा अर्पित करते हुए दान-पुण्य किया। महिलाओं ने गौ-सेवा को सर्वोच्च धर्म मानकर अपनी आस्था का परिचय दिया।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास में किया गया स्नान, दान, भक्ति और सेवा अत्यंत शुभ फलदायी मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं में वर्णित है कि कार्तिक में किए गए पुण्य कार्यों के फल कई गुना अधिक प्राप्त होते हैं, जिससे जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है।

महिलाओं ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति और कृषि जीवन की आत्मा है और गौ-सेवा व्यक्ति की आत्मा को पवित्र करती है। उन्होंने यह भी बताया कि जो गायों की सेवा करता है, उसके परिवार में कभी दुर्भाग्य का वास नहीं होता।गौ पालन और गोशालाओं की सहायता करना न सिर्फ धार्मिक दायित्व है, बल्कि मानवता की सर्वोच्च भावना है। महिलाओं ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय-समय पर गोशाला आकर सेवा कार्य में सहयोग दें और गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था में भागीदारी निभाएं, ताकि कोई भी गोवंश भूखा या असहाय न रहे।
गो-सेवा के इस आयोजन में कौशल्या देवी, ओमी देवी, रेनू देवी, सुमन देवी, भतेरी देवी, सुमन स्वामी और शारदा देवी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास का हर एक दिन धर्म, सेवा और भक्ति को समर्पित होता है और इस पवित्र अवसर पर गौ सेवा कर उन्हें आत्मिक आनंद और शांति की अनुभूति हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1920970


