दीवार तोड़ते हुए घर में घुसी बेकाबू कार : खेल रही 12 वर्षीय शिल्पा की मौत, बहन गंभीर
नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र के महावा गांव की घटना, हादसे के बाद कार चालक फरार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सदर थाना क्षेत्र के महावा गांव में रविवार को एक बेकाबू कार ने दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गई। हादसे में घर के बाहर खेल रही दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 12 वर्षीय शिल्पा की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन अनु का इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि मृतका के चाचा राजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि “मेरी भतीजियां शिल्पा और अनु घर के बाहर खेल रही थीं, तभी तेज रफ्तार में आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शिल्पा की इलाज के दौरान मौत हो गई।”
घटना के बाद कार चालक आदित्य सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2012246

