सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गैंगस्टरों के फॉलोवर्स पर एक साथ दबिशें
650 से अधिक जवानों की संयुक्त रेड, संदिग्धों से पूछताछ जारी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : जिले में गैंगस्टरों के फॉलोवर्स, समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और समन्वित कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान में जिला पुलिस, एटीएस, एजीटीएफ और एएनटीएफ की टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर दबिशें दीं। एसपी प्रवीण नायक नूनावत के नेतृत्व में हुए इस ऑपरेशन में जयपुर से आई 150 विशेष टीमों के अधिकारी और जवान शामिल रहे, जबकि स्थानीय स्तर पर 500 से अधिक पुलिसकर्मी विभिन्न थाना सीमाओं में एकजुट होकर अभियान में जुटे रहे।
पुलिस टीमों ने गैंगस्टरों से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान मोबाइल, दस्तावेज, वाहन और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की गई। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य प्रदेश में सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क को तोड़ना है, ताकि आमजन में भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह अभियान अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले दिनों में ऐसे सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अपराध नियंत्रण में सहयोग करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी तलाशी कार्यवाहियां निरंतर जारी रहेंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012173


