[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जलदाय कर्मी की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जलदाय कर्मी की मौत

मालाकाली निवासी थे मृतक झाबर मल वर्मा, जयपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : एनएच-52 पर गैस गोदाम के सामने मंगलवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 42 वर्षीय झाबर मल वर्मा की मौत हो गई। मृतक झाबर मल मालाकाली गांव निवासी थे और रींगस जलदाय विभाग में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।

हेड कांस्टेबल अमर सिंह ने बताया कि झाबर मल मंगलवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में झाबर मल गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सूचना पर रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles