उदयपुरवाटी में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 शुरू:बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे, मतदाता सूची होगी अपडेट
उदयपुरवाटी में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 शुरू:बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएंगे, मतदाता सूची होगी अपडेट
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सर्वेक्षण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत समिति सभागार में आयोजित दूसरे रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर के साथ हुई।
रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई
विधानसभा क्षेत्र के सभी 283 बीएलओ और सुपरवाइजरों को दूसरा रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अंतर्गत, बीएलओ मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे दो प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे। एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास रहेगी।
गणना प्रपत्र को बनाया सरल
एसडीओ सुमन सोनल के अनुसार, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र भरवाकर उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया- भारत निर्वाचन आयोग ने इस अभियान के लिए गणना प्रपत्र को काफी सरल बना दिया है। अब यह प्रपत्र एक पेज का है, जिसमें मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे नाम, ई-पिक नंबर, पता, वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग संख्या और क्रम संख्या पहले से ही भरी हुई आएंगी। मतदाता की फोटो भी प्रपत्र पर छपी होगी।
घर पर पहुंचेगा गणना प्रपत्र
बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उसे भरने में सहायता भी करेंगे। मतदाताओं को प्रपत्र में अपनी जन्म तिथि, आधार संख्या, पिता या अभिभावक का नाम, ईपिक नंबर, माता का नाम, ईपिक नंबर और मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी। इसके साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकानी होगी।
इस तरह से होगा मतदाता सूची का सर्वेक्षण
गणना प्रपत्र में पिछली एसआईआर(SIR) की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं भी भरी जाएंगी। जिन मतदाताओं का नाम पिछली एसआईआर में शामिल नहीं था, लेकिन उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम सूची में है तो गणना प्रपत्र में उस रिश्तेदार का विवरण भरकर मैपिंग की जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे एसआईआर के दौरान अपना आईडी कार्ड पहनें, काम का समयबद्ध निष्पादन करें, दैनिक प्रगति का अभिलेखन बीएलओ सारांश शीट में करें, मैपिंग में सहायता करें और बूथ लेवल एजेंटों के साथ समन्वय बनाए रखें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920827


