[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ : अलायन्स क्लब द्वारा नवलगढ गौरव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ : अलायन्स क्लब द्वारा नवलगढ गौरव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले का सम्मान

अलायन्स क्लब द्वारा नवलगढ गौरव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ : नटराज मैरिज गार्डन में आयोजित सुरेन्द्र सैनी फूलवाले के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नागरिक अभिनंदन मे अलायन्स क्लब के सदस्यो द्वारा नवलगढ गौरव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का पुष्पमाला शाॅल साफा अंतराष्ट्रीय पिन व अलायंस प्रतीक चिंह से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड़ पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा सुरेन्द्र ख्यालिया सीएल सैनी शीशराम डूडी तारा पूनिया दीपचंद पंवार प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड प्रांतीय सचिव राजेष कटेवा एडवोकेट अष्विनी कुमार पीरामल दायमा वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार के के डीडवानिया पंकज शाह सुहित पाडिया विनोद पूनिया धर्मेन्द्र गढवाल सुषील मील आदि उपस्थित रहे। वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार ने पौघा भेंट किया। ज्ञात रहे सुरेन्द्र सैनी को क्लब द्वारा उनके द्वारा किये गये सर्वश्रेष्ठ चेयरमेन के रूप में नवलगढ गौरव से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाषंकर जांगिड ने की।

इस अवसर पर अन्य संस्थाओ व नवलगढ वासियों द्वारा सुरेन्द्र सैनी का अभिनंदन किया गया। आपको जन्मदिन की शुभकामनायें तथा दीर्घायु जीवन व भविष्य में और अधिक उंचाइयों तक पहुंच कर सेवा करने की कामना की गई। भव्य कार्यक्रम मे सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही।

Related Articles