[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत सीकर में कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत सीकर में कार्यक्रम

भूले हुए खातों की तलाश अब आसान - कलेक्टर मुकुल शर्मा

सीकर : नागरिकों को उनकी बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों की जानकारी और हक लौटाने के लिए भारत सरकार ने “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान की शुरुआत की है। इसी कड़ी में शनिवार को अमृता हाट बाजार, सीकर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अमरा राम और जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न बैंकों की बिना दावे की परिसंपत्तियों के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 20 लाभार्थियों को सहायता दी गई, वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना के तहत 10 लोगों को मृत्यु दावा चेक प्रदान किए गए। लगभग 500 नागरिकों ने शिविर में भाग लेकर अपनी अदावाकृत परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की।

पीएनबी मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण ने बताया कि यह अभियान राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के समन्वय में सभी जिलों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन जैसी संपत्तियों के प्रति जागरूक करना है, जिनका दावा अकसर जानकारी के अभाव में नहीं हो पाता।

सांसद अमरा राम ने कहा कि यह पहल नागरिकों के वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है।
कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा- “नागरिकों के दावों का निपटारा शीघ्र और निष्पक्ष रूप से किया जाए, ताकि वे विश्वास और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ सकें।”

कार्यक्रम में आरबीआई, नाबार्ड, एसबीआई, बीओबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles