[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल के बाबा रामदेव मंदिर में भजनों का आयोजन, भक्तिमय माहौल में झूमे श्रद्धालु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल के बाबा रामदेव मंदिर में भजनों का आयोजन, भक्तिमय माहौल में झूमे श्रद्धालु

लोयल के बाबा रामदेव मंदिर में भजनों का आयोजन, भक्तिमय माहौल में झूमे श्रद्धालु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : लोयल के बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार को दशमी के उपलक्ष्य में महंत सतपाल दास महाराज के सानिध्य में भजनों का आयोजन किया गया। भजनों की सुरमयी प्रस्तुतियों से मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया और भक्तों ने श्रद्धा के साथ भक्ति संध्या का आनंद लिया।

महंत सतपाल दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में ओमदास महाराज ओजटू, नवीन कुमार भड़ोन्दा, पृथ्वी सिंह वाहिदपुरा, चेतराम मालसर, सूरजभान बसंत विहार, धर्मदास लोयल, मदनलाल खरखड़ा सहित कई भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों के दौरान श्रद्धालु झूमते नजर आए और रामदेवजी के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

इस अवसर पर नंदलाल इस्लामपुर, राधेश्याम खरखड़ा, छेलाराम, मदनलाल टेलर, फूल सिंह, सुभाष, हनुमान चौधरी, किरण देवी, संतोष देवी, केला देवी, सुनीता देवी, भगवानी देवी, प्रभाती देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles