[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पपुरना राजकीय स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले भामाशाहों का हुआ सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पपुरना राजकीय स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले भामाशाहों का हुआ सम्मान

पपुरना राजकीय स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले भामाशाहों का हुआ सम्मान

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना स्थित शहीद भगवान सिंह राजकीय स्कूल में शनिवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। संजय देव गुर्जर ने अध्यक्षता की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले भामाशाहों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

पूनम धर्मपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी संस्थाओं में भामाशाहों का सहयोग अत्यंत सराहनीय है। गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार खेतड़ी विधानसभा की राजकीय स्कूलों में साइंस लैब का शुभारंभ कर रही है। इन लैब के संचालन से बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उनकी बौद्धिक क्षमता में भी सुधार होगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश, डॉ. प्रभू गुर्जर राजोता, महेश कुमार, पुरुषोत्तम, नरेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, सुभाष गुप्ता, अशोक गुप्ता, अंजनी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles