सूरजगढ़ के घरडाना खुर्द में प्रबल प्रतियोगिता:विजेता स्टूडेंट्स को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली
सूरजगढ़ के घरडाना खुर्द में प्रबल प्रतियोगिता:विजेता स्टूडेंट्स को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली
 
		  सूरजगढ़ : पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय स्कूल, घरडाना खुर्द में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रबल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से चयनित स्टूडेंट्स ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में तीन प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें स्टूडेंट्स के प्रदर्शन और सहभागिता के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। सिंघाना ब्लॉक से छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खानपुर महाराणा के 10वीं क्लास के हिमांशु और छात्रा वर्ग में पीएम श्री महात्मा गांधी शहीद कुलदीप सिंह राजकीय स्कूल, घरडाना खुर्द की 11वीं क्लास की मोनिका विजेता रही।
विजेता विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के संयोजक अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देश दीपक एवं सहसंयोजक वाइस प्रिंसिपल ओमप्रकाश रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच उम्मेद राव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र तंवर ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष ईश्वर सिंह राव, एसडीएमसी सदस्य कोच हरदयाल सिंह राव, सूबेदार धर्मपाल सिंह राव, सरिता कुमारी, मंजू, जयसिंह, अभय सिंह, विक्रम सिंह, मीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, नरेंद्र सिंह, कलावती, सुमन, शारदा, अंजू, रिचा वर्मा, प्रमोद, संजीव कुमार, मुकेश कुमार शर्मा एवं संदीप कुमार सहित स्कूल स्टाफ और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19






 Total views : 1887950
 Total views : 1887950



