चिड़ावा रोड़ पर बाइक-कार में भिड़ंत:बाइक सवार ऑटो मैकेनिक घायल, ससुराल जाते समय हादसा
चिड़ावा रोड़ पर बाइक-कार में भिड़ंत:बाइक सवार ऑटो मैकेनिक घायल, ससुराल जाते समय हादसा
 
		  पिलानी : गुरुवार को चिड़ावा रोड पर एसएस कॉलेज के पास एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। देवरोड़ निवासी कार चालक रवि ने बताया कि वह चिड़ावा से पिलानी की ओर जा रहा था। उसी दिशा में आगे चल रही बाइक अचानक सड़क के बीच में रुक गई। पीछे से आ रही कार का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और टक्कर हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका टायर भी फट गया।
दुर्घटना में लाम्बा गोठड़ा निवासी 35 वर्षीय विजेंद्र सैनी पुत्र फूलचंद सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए। विजेंद्र पेशे से ऑटो मैकेनिक हैं और हादसे के समय अपने ससुराल नरहड़ जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक पिकअप वाहन से चिड़ावा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोटों का उपचार किया। हादसे की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की। बाद में दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से थाने पहुंचाया गया।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19






 Total views : 1887950
 Total views : 1887950



