[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ी पुलिस:SP बोले- हर नागरिक ले भाईचारा का संकल्प, पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ी पुलिस:SP बोले- हर नागरिक ले भाईचारा का संकल्प, पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं में ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़ी पुलिस:SP बोले- हर नागरिक ले भाईचारा का संकल्प, पौधे लगाकर दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को देशभक्ति और एकता का उत्साह देखने को मिला। पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण थानों तक ‘रन फॉर यूनिटी मिनी मैराथन’ का आयोजन हुआ। मुख्य आयोजन SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने जेपी जानू स्कूल से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

‘देश की शान-सरदार पटेल महान’ के नारे लगाए

मैराथन में पुलिसकर्मियों, परिवारजनों, सीएलजी व शांति समिति सदस्यों, पुलिस मित्रों और नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और देश की शान-सरदार पटेल महान जैसे जोशीले नारे लगाकर एकता का संदेश दिया।

पुलिस ने निकाली 'रन फॉर यूनिटी'
पुलिस ने निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’

शहीद स्मारक पर हुआ समापन

दौड़ का समापन शहीद स्मारक पर हुआ, जहां प्रतिभागियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यहां एकता दिवस का लोगो और सरदार पटेल की तस्वीर वाला बैनर आकर्षण का केंद्र रहा। महिला पुलिसकर्मियों और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन में ऊर्जा भर दी।

पटेल की दूरदर्शिता को बताया प्रेरणा स्रोत

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एसपी उपाध्याय ने कहा-स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल की ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति ने भारत को अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया।

एसपी ने किया पौधारोपण
एसपी ने किया पौधारोपण

पर्यावरण और भाईचारे का संदेश

दौड़ के समापन के बाद, पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसपी उपाध्याय ने कहा, “जैसे सरदार पटेल ने देश को एकता का संदेश दिया, वैसे ही हर नागरिक को समाज में भाईचारा और हरियाली का संकल्प लेना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक है, जिसे झुंझुनूं पुलिस ने एक जन आंदोलन के रूप में लिया है।

जिलेभर में आयोजन: हर थाने में एकता की गूंज

जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी थानों में यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया। गुढ़ा गौड़जी, मंड्रेला, बिसाऊ, नवलगढ़, चिड़ावा, खेतड़ी और अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ निकाली। हर स्थान पर दौड़ का समापन राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुआ, जिससे हर स्तर पर देशभक्ति का भाव जाग्रत हुआ।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत, डीएसपी राजवीर सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी, सीएलजी सदस्य कैलाश शर्मा, शांति समिति सदस्य महेंद्र जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles